संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण

चित्र
बिहार/सीतामढ़ी:-   जिला के बेलसंड प्रखण्ड क्षेत्र के चंदौली पंचायत में घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक वितरण किया गया। प्रखण्ड के संघ कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण कुमार एवं सांसद प्रतिनिधि साकेत कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदौली पंचायत के घर –घर में अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक वितरण किया गया। इस अवसर पर क्या बच्चे ,क्या बुढ़े और क्या जवान सभी ने  बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने आराध्य  श्री रामचन्द्र जी  के प्रति काफी श्रद्धा, भक्ति  और आस्था  दिखाई। उत्साह  ऐसा की ठंढ भी भाग रही कोशों दूर    जैसा कि आप सभी जानते हैं  की 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में श्री रामलला विराजमान होने जा रहे हैं।    जिसके उपलक्ष्य में क्षेत्र वासियों को गाजे बाजे के साथ अक्षत देकर अयोध्या जाने का आमंत्रण दिया जा रहा हैं।    अभियान प्रमुख ने बताया कि पूजित अक्षत घर घर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही आमजनों से आग्रह किया की  जा रहा है की  22 जनवरी 2024 के दिन सभी मठ मंदिरों एवं सभी राम भक्तों को अपने अपने घरों में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ करने, रंगोली बनाने, प्रभु श्री राम की आरती में

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

चित्र
महाराष्ट्र/नवी मुम्बई:- नवी मुंबई  में  लगातर मैथिल  समाज को एक अलग पहचान  दिलाने वाले   मैथिल ट्रस्ट के तत्वावधान में, 14 जनवरी (रविवार) को पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी " का सशुल्क प्रीमियर शो, नवी मुम्बई के जुईनगर स्थित बन्ट्स सेन्टर ऑडिटोरियम में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित हुआ।  कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक मैथिली भगवती गीत "जय जय भैरवी" की प्रस्तुति से हुई, जिसमें मिथिला की लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा जी द्वारा गाए गीत पर मिथिला की बेटी गौरांगी चौधरी द्वारा भावपूर्ण भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया गया।  विदित हो की _ गौरांगी, मिथिला के अमर शहीद सतीश चंद्र झा, जो कि बिहार सचिवालय पर झंडा फहराने वाले 7 शहीदों में से एक थे  की वंशज हैं।  ये बांका जिलान्तर्गत "खरहड़ा" गाँव की मूल निवासी हैं और मुम्बई में रहती हैं। इस कार्यक्रम में मैथिली वेबसीरीज "नूनरोटी" के आठो एपीसोड के साथ-साथ, मैथिली भाषा-संस्कृति पर व्याख्यान व बच्चों के बीच मैथिली शब्दों को लेकर प्रश्नोत्तरी आदि की प्रस्तुति हुई।  इस कार्यक्रम का