संदेश

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण

चित्र
बिहार/सीतामढ़ी:-   जिला के बेलसंड प्रखण्ड क्षेत्र के चंदौली पंचायत में घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक वितरण किया गया। प्रखण्ड के संघ कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण कुमार एवं सांसद प्रतिनिधि साकेत कुमार सिंह के नेतृत्व में चंदौली पंचायत के घर –घर में अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक वितरण किया गया। इस अवसर पर क्या बच्चे ,क्या बुढ़े और क्या जवान सभी ने  बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने आराध्य  श्री रामचन्द्र जी  के प्रति काफी श्रद्धा, भक्ति  और आस्था  दिखाई। उत्साह  ऐसा की ठंढ भी भाग रही कोशों दूर    जैसा कि आप सभी जानते हैं  की 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में श्री रामलला विराजमान होने जा रहे हैं।    जिसके उपलक्ष्य में क्षेत्र वासियों को गाजे बाजे के साथ अक्षत देकर अयोध्या जाने का आमंत्रण दिया जा रहा हैं।    अभियान प्रमुख ने बताया कि पूजित अक्षत घर घर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही आमजनों से आग्रह किया की  जा रहा है की  22 जनवरी 2024 के दिन सभी मठ मंदिरों एवं सभी राम भक्तों को अपने अपने घरों में धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ करने, रंगोली बनाने, प्रभु श्री राम की आरती में

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

चित्र
महाराष्ट्र/नवी मुम्बई:- नवी मुंबई  में  लगातर मैथिल  समाज को एक अलग पहचान  दिलाने वाले   मैथिल ट्रस्ट के तत्वावधान में, 14 जनवरी (रविवार) को पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी " का सशुल्क प्रीमियर शो, नवी मुम्बई के जुईनगर स्थित बन्ट्स सेन्टर ऑडिटोरियम में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित हुआ।  कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक मैथिली भगवती गीत "जय जय भैरवी" की प्रस्तुति से हुई, जिसमें मिथिला की लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा जी द्वारा गाए गीत पर मिथिला की बेटी गौरांगी चौधरी द्वारा भावपूर्ण भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया गया।  विदित हो की _ गौरांगी, मिथिला के अमर शहीद सतीश चंद्र झा, जो कि बिहार सचिवालय पर झंडा फहराने वाले 7 शहीदों में से एक थे  की वंशज हैं।  ये बांका जिलान्तर्गत "खरहड़ा" गाँव की मूल निवासी हैं और मुम्बई में रहती हैं। इस कार्यक्रम में मैथिली वेबसीरीज "नूनरोटी" के आठो एपीसोड के साथ-साथ, मैथिली भाषा-संस्कृति पर व्याख्यान व बच्चों के बीच मैथिली शब्दों को लेकर प्रश्नोत्तरी आदि की प्रस्तुति हुई।  इस कार्यक्रम का

विकास नारायण घरत जी के जन्मदीन पर लोगों ने दी बधाई।

चित्र
विकास नारायण घरत जी (नगरसेवक पनवेल महानगरपालिका,मा़ सभापती सुशोभिकरण ,रायगढ़ जिला नियोजन समिति सदस्य) के जन्मदिन पर तमाम कामोठे वासियों और उनके करीबी मित्रों के द्वारा बधाइयां दी गई। उनके जन्मदिन को लेकर नवीमुंबई मैथिल ट्रस्ट के सचिव मुरारी ठाकुर ने उनके जन्मदिन पर बधाइयां और हार्दिक शुभकामनाएं दी।और कहा कि उनका आने वाला प्रत्येक नया दिन, उनके जीवन में अनेकों सफलताएं एवं अपार खुशियां लेकर आए। इस अवसर पर उन्होंने ईश्वर से यही प्रार्थना की कि वह वैभव, एश्वर्य, उन्नति ,प्रगति ,आदर्श , स्वास्थ्य , प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन जीवन पथ पर गतिमान रहे ।अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामना आप जियो हजारों साल साल की दिन हो पचास हजार, भगवान उनपर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें।

खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

चित्र
सुप्पी: प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।मौके पर कृषि कार्यालय सीतामढ़ी से पहुंचे कृषि वैज्ञानिक रणधीर कुमार ने किसानों को खरीफ फसल के उत्पादन के लिए खेतों की तैयारी, खाद बीज का प्रयोग ,खेतों में रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद का प्रयोग करने, खेतों की मिट्टी की जांच कराने , बीज गिराने से पहले उसका उपचार करने, सूक्ष्म सिंचाई योजना द्वारा खेतों में लगे फसलों का सिंचाई करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।वही बिएओ विवेकानंद झा द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर प्रखंड कृषि कार्यालय से धान का बीज प्राप्त करने की सलाह दी ।वहीं मुखिया सह भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई ।मौके पर कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलाकारों

सांसद रमा देवी ने सड़क के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास।

चित्र
सुप्पी:क्षेत्रीय भाजपा सांसद रमा देवी ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के घरवारा गांव स्थित शंकर चौक से हेलमपुर गांव तक जाने वाली पक्की सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। स्थल पर जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा ने की। मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद रमा देवी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर प्रखंड क्षेत्र के घरवारा गांव स्थित सीतामढ़ी बैरगनिया मुख्य पथ के अंबा खुर्द मोहनी मंडल स्टेशन होते हुए हेलमपुर गांव तक जाने वाली सड़क का केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृति दी गई। 6 करोड़ 24 लाख 61 हजार की लागत से बन रहा है ।मौके पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यो की विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को इनके कार्यकाल में समुचित विकास कार्य होने का आश्वासन दिया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमोद कुमार पिंटू, विधायक प्रतिनिधि श्याम श्याम चंद्र सिंह अमिताभ ,रविराज गुप्ता ,दीप लाल बघेल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल एसडीओ सुधीर कुमार ,कनीय अभियंता साकीब अहमद एवं अभिकर्ता मनीष कुमार समेत क

मनरेगा कार्यालय दोपहर तक बंद,लोग परेशान।

चित्र
सुप्पी: प्रखंड कार्यालय प्रांगण में स्थित मनरेगा कार्यालय दोपहर के 1:30 बजे तक बंद रहा। जिससे मनरेगा कार्यालय में कार्य करवाने पहुंचे दर्जनों व्यक्तियों को काफी देर इंतजार करने के बाद वापस लौटना पड़ा। मनरेगा कार्यालय में पहुंचे लोगों ने बताया कि जहां सरकार मनरेगा से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्य करने के लिए निर्देश देती है दूसरी तरफ सुप्पी मनरेगा कार्यालय के कर्मी के घोर लापरवाही के कारण प्रखंड वासियों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि सप्ताह में इक्का-दुक्का दिन छोड़कर अधिकांश दिन कार्यालय में ताला लटका होता है। कर्मी आते भी हैं तो लेट लतीफ करके आते हैं जिससे लोगों को मनरेगा कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को श्रम की राशि से वंचित संजय कापर, अंजू देवी, सुनीता कुमारी समेत अन्य दर्जनों लोगों ने बताया कि उन लोगों को राशि प्राप्त करने के लिए मनरेगा कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। पर मनरेगा कार्यालय के कर्मी अपने लेट लतीफ रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन लोगों ने ब

नेपाली शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार।

चित्र
सुप्पी: शराब के एक मामले में पुलिस ने शनिवार की सुबह 147 बोतल नेपाली सोफी शराब और दो मोटरसाइकिल के साथ चार धंधेबाज को पकड़ा है। जिसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विष्णुपुर कामदेव से दो बाइक बीआर 30 यू 2278 पैशन प्रो और बीआर 06 सीजी 1720 अपाची मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है, और चार शराब धंधेबाज को पकड़ा गया है। जिसकी पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया वार्ड 1 निवासी मोहन साह के पुत्र सोनू कुमार, सुरेश महतो के पुत्र प्रकाश कुमार, कृष्ण देव महतो के पुत्र राजकुमार महतो और थाना+ जिला शिवहर निवासी संतोष तिवारी के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी शराब कारोबारियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।