खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

सुप्पी: प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।मौके पर कृषि कार्यालय सीतामढ़ी से पहुंचे कृषि वैज्ञानिक रणधीर कुमार ने किसानों को खरीफ फसल के उत्पादन के लिए खेतों की तैयारी, खाद बीज का प्रयोग ,खेतों में रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद का प्रयोग करने, खेतों की मिट्टी की जांच कराने , बीज गिराने से पहले उसका उपचार करने, सूक्ष्म सिंचाई योजना द्वारा खेतों में लगे फसलों का सिंचाई करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।वही बिएओ विवेकानंद झा द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर प्रखंड कृषि कार्यालय से धान का बीज प्राप्त करने की सलाह दी ।वहीं मुखिया सह भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा द्वारा केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई ।मौके पर कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मौके पर श्याम चंद्र सिंह अमिताभ ,शंभू शंकर भोला, अवधेश कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह , आशुतोष कुमार झा ,रवि राज गुप्ता, कृषि समन्वयक संजय कुमार ,रवीश कुमार, किसान सलाहकार संजीव रंजन ,यशवंत कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण