108 कन्याओ के द्वारा निकाली गई कलश शोभायात्रा


सीतामढी: जिला के सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया बौधि देवी स्थान पर आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं नौ दिवसीय रामकथा की कलश शोभायात्रा बुधवार को निकाली गई जिसमें 108 कन्याओ ने भाग लिया।
 शोभा यात्रा बौधी देवी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नरहा, बभनगामा शंकर मंदिर, नरकटिया,अंबा खुर्द, मोहनी मंडल होते हुए जमुनिया मठ के उतरहिनी बागमती पुरानी धार पहुंची। जहां बागमती नदी का जल कन्याओं के द्वारा कलश में भरकर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में रखा गया।

 जिसके बाद पुजारी द्वारा मंत्रोचार के साथ विधिवत यज्ञ की शुरुआत करवाई गई। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए प्रेमभूषण जी महाराज ने बताया कि यह नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व राम कथा बुधवार से शुरू हुई है।
 जिसमें बुधवार को कलश शोभायात्रा, गुरुवार को मंडप प्रवेश, शुक्रवार संध्या चार बजे से प्रतिदिन रामकथा का आयोजन। शुक्रवार को अग्नि मंथन के साथ यह नौ दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ हो गया जो शनिवार 12 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो जाएगी। 

इस महायज्ञ में वृंदावन की कथा वाचिका साध्वी पितांबरा दीदी के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा सुनाई जाएगी। साथ ही  अयोध्या धाम के महाराज आचार्य प्रभाकर शांडिल्य जी इस महायज्ञ के यज्ञ आचार्य हैं। उन्होंने बताया कि विश्व जिस विकट परिस्थिति से गुजर रहा है उसमें विश्व में सुख शांति के उद्देश्य से इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा के दौरान मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय, घरवारा पंचायत सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत अन्य सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण