मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन
महाराष्ट्र: कल्याण स्थित मोहन मेंडॉस ग्राउंड में मैथिल मिलन महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मैथिली आंदोलन के अग्रणी नेता तथा विद्यापति सेवा संस्थान के संस्थापक महासचिव डॉ० वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने किया ।
दीप प्रज्ज्वलन वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम चन्द्र झा (प्रेमजी) तथा युवा उद्योगी तथा समाजसेवी शंकर झा द्वारा किया गया ।
इस महोत्सव के विशाल मंच पर भव्य कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वरेण्य तथा वरिष्ठ महाकवि बुद्धिनाथ झा ने की ।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उपस्थित जनसमुदाय से जनगणना में मातृभाषा के रूप में मैथिली लिखाने का अनुरोध किया । मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार तथा भारत के निर्वाचन आयोग, दरभंगा जिला के आइकॉन मणिकांत झा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।
कवि सम्मेलन में मैथिली हास्य-व्यंग्य के शिखर-पुरूष डॉ० जयप्रकाश चौधरी जनक ने अपनी रचना के माध्यम से भरपुर मनोरंजन किया । मैथिली मंच के प्रख्यात कवि अर्जुन कविराज, दिल्ली से पधारी कवियत्री आभा झा समेत दीपिका झा, कृष्णकुमार झा अन्वेषक आदि कवियों द्वारा स्वरचित कविताओं का सस्वर पाठ किया गया ।
कवि सम्मेलन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें रामबाबू झा, माधव राय, विकास झा, पूजा झा, किरण झा आदि कलाकारों ने अपनी गायकी से आयोजन स्थली को संगीतमय बनाया ।
सृष्टिनारायण झा के अध्यक्षता में आयोजित आयोजन को सफल बनाने में श्रवण कुमार झा, आलोक झा, अजीत कुमार झा, रंजीत ठाकुर, सुधीर कुमार झा, शैलेंद्र सोनू, प्रणव, मुकेश, संजू मिश्र तथा मधुबनी से पधारे गजेन्द्र झा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
साभार: मुरारी ठाकुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें