थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित



सीतामढी/सुप्पी: आगामी सरस्वती पूजा 2022 के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सुप्पी थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ शनिवार को सुप्पी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

थानाध्यक्ष मंजर अहमद खान ने शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी सरस्वती पूजा के आयोजकों को कहा कि इस बार की पूजा में या तो छोटे  प्रतिमा बिठाए या फिर पूजा फोटो पर करें, इसके साथ ही उन्होंने डीजे और अन्य ध्वनि उपकरण पर सख्त रोक के भी निर्देश  दिए और कहा कि पूजा के दूसरे दिन निर्धारित समय पर बिना बाजे और कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुए कम से कम लोगों के साथ ही विसर्जन करें। 

दिए गए निर्देश में यह साफ तौर पर कहा गया कि थाना क्षेत्र के किसी भी  पूजा स्थल पर  डीजे और अन्य ध्वनि उपकरण ना बजाया जाए। प्रतिमा विसर्जन के लिए समय को किया गया निर्धारित। छोटी मूर्ति और विसर्जन के समय अधिक लोगों को ना जमा होने पर लगाया गया रोक। दूसरे दिन निश्चित रूप से विसर्जन करने का दिया गया निर्देश। भीड़ भार लगाने और अश्लील गाना बजाने पर लगाया गया रोक। सभी आयोजकों को पूजा करने से पहले लिखित रूप से देना होगा आवेदन।
 मौके पर: प्रमुख पति नागेन्द्र राय, नरहा पंचायत सरपंच अवधेश नारायण सिंह, श्याम चंद्र सिंह अमिताभ समेत प्रखंड क्षेत्र के  पंचायत प्रतिनिधि, सरस्वती पूजा समिति के आयोजक, छात्र और उनके अभिभावक समेत सैकड़ों लोग थे उपस्थित।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण