विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने आम-जन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना

सीतामढी: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित  विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने आम-जन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कई प्राप्त शिकायतो के आलोक में संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कर त्वरित निष्पादन का  निर्देश दिया।

 उन्होंने कहा कि जनशिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में संबधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर कई शिकायतो का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।साथ ही  मदीना खातून ने अपनी बेटी के विवाह हेतु कन्या विवाह योजना अंतर्गत सहायता की मांग की जिसे जिला पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी जिला बाल संरक्षण इकाई सोनी कुमारी को कन्या विवाह योजना अंतर्गत 5000 रुपये सहायता हेतु निर्देश दिया। 

पुनौरा के चंदन साह को पारिवारिक लाभ हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेतर कारवाई हेतु निर्देश दिया गया। इसी क्रम में रामसेवक पासवान को चौकीदारी बहाली की सूचना के मांग पर जिला स्थापना शाखा से सूचना उपलब्ध कराई गई। साथ ही अधिकतर भूमि विवाद, वासगीत पर्चा, अतिक्रमण, आवास योजना,घरेलू हिंसा, राशनकार्ड, स्वास्थ्य, मिड डे मील , एवं सामाजिक सुरक्षा  से संबंधित ज्यादातर मामले आये।  इस अवसर पर पर वरीय उप समाहर्ता शशि भूषण कुमार , ओएसडी प्रशांत कुमार,  कई विभागों वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Dpro,sitamarhi 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण