जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा संबाद कार्यक्रम किया गया आयोजित।

बेलसंड: अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ पचनौर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा संबाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में पंचायत प्रतिनिधियों को अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं का अवलोकन करें एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अपने सुझाव के साथ प्रतिवेदन उन्हें या संबंधित पदाधिकारियों को दे जिससे समस्याओं का निदान कराया जा सके।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे जिसपर कंसार पंचायत के मुखिया आलमगीर ने पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने के लिए काउंटर खोलने का सुझाव दिया।बैठक में परसौनी खिरोधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह ने कार्यपालक सहायकों के माध्यम से पंचायत में ही आर टी पी एस की सुबिधा उपलब्ध कराने का सुझाव दिया साथ ही परसौनी प्रखंड कार्यालय के लिए भवन निर्माण के लिए सरकारी जमीन होने की जानकारी दी।पताही पंचायत के मुखिया शंभू कुमार ने वसौल पुल के निर्माण के लिए बने डायभर्सन को अविलंब हटाने की मांग की।देमा पंचायत के मुखिया मुजिबुर रहमान ने बर्षों से बंद परे सरकारी बोरिंग को चालू कराने की मांग की।देमा पंचायत के सरपंच ने शमशान की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का सुझाव दिया।डी एम ने तत्काल एस डी ओ शिवानी शुभम को शमशान की जमीन को मापी कराकर घेराबंदी कराने एवं प्रखंड कार्यालय के लिए भूमि को चिन्हित करने का निर्देश दिया।अन्य सुझावों पर भी उन्होंने सकारात्मक पहल की बात की साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की जानकारी दी।मौके पर आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय,जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, ओ एस डी प्रशांत कुमार,डी एस पी संजय कुमार सिंह,वी डी ओ मयंक कुमार सिंह,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बेलसंड प्रमोद कुमार,परसौनी वी डी ओ समेत सभी मुखिया सभी सरपंच एवं पंचायत समिति के सदस्य मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण