प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी में गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच।

सुप्पी: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी में गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। गर्भवती महिलाओं की देखभाल के उद्देश्य से बुधवार को इस अभियान में 59 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने इसके संबंध में बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए  मुहिम चलाकर गर्भवती महिलाओं को विशेष निशुल्क प्रसव पूर्व देखभाल मुहैया कराई जा रही है।  इस अभियान में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, यूरीन टेस्ट, वजन आदि की जांच की गई।इस मौक़े डॉ शंकर ठाकुर, कमेस्वर कुमार रवि,दीपक कुमार,रेणु कुमारी,मालती कुमारी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण