शिव भक्तों के लिए पूजा पाठ एवं महाप्रसाद का आयोजन।

ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं! उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात् !!
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को आदित्य दृष्टि सामाजिक विकास प्रतिष्ठान, संस्थापक कैप्टन अंशु अभिषेक द्वारा ग्राम-सिसई,सिवान में विधिपूर्वक पूजा पाठ सम्पन्न कराया गया, और महाप्रसाद का वितरण किया गया।आदित्य दृष्टि सामाजिक विकास प्रतिष्ठान संस्था ने सभी शिव भक्तों के उज्ज्वल भविष्य एवं कल्याण के लिए विधि पूर्वक पूजा पाठ सम्पन्न कराया, और संस्था की तरफ से महाशिवरात्रि पर्व की ढेर सारी बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। कैप्टन अंशु अभिषेक संस्थापक आदित्य दृष्टी सामाजिक विकास प्रतिष्ठान संस्था का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करना है, बालगृह अनाथ आश्रम का निर्माण करना (मुफ्त शिक्षा एवं छात्रावास की व्यवस्था), मंदिर का निर्माण कार्य, बेरोजगार,गरीब,असहाय,जरूरतमंद महिलाओं को लघु उद्योग के माध्यम से स्वावलंबन हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देना है, जिससे महिलाओं में जागरूकता आये,स्वावलंबी बने और अपने जीवन और परिवार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले सकें। खास मौके पर पंडित श्री रंजन पाठक (आचार्य), श्री रमेश पंडित,श्री ब्यासदेव सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक,श्री परमेश्वर नाथ सिंह,श्री जितेन्द्र सिंह, श्री अरुण कुमार सिंह,श्री देवेन्द्र सिंह,श्री मुकु सिंह,श्री हंसनाथ पांडेय,श्री कुलदीप पांडेय,श्री अनु सिंह,श्री ललन सिंह,श्री जयराम प्रसाद,श्री नागेंद्र सिंह,श्री चंद्रशेखर सिंह,श्री रजनीश सिंह और शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में इन सभी समानित सदस्यों का मुख्य योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण