होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन।

नवी मुंबई : नवी मुंबई मैथिल ट्रस्ट के तत्वावधान में बेलापुर स्थित एकता विहार के समाज सदन हॉल में परंपरागत होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । विगत् वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए तथा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के कारण आयोजन स्थगित किया गया था। लेकिन सामान्य स्थिति होने के फलस्वरूप समाज सदन का प्रेक्षागृह होलीमय हो चुका था। प्रवासी मिथिला समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के विशिष्ट महानुभाव भी आयोजन में सहभागी बनते हुए रंगोत्सव के इस महापर्व को स्मरणीय बनाने में अहम् भूमिकाओं का निर्वहन किया ।
आयोजन का विधिवत् शुभारंभ दीप प्रज्जवल के उपरांत भगवती की वंदना गोसाउनिक गीत "जय जय भैरवी, असुर भयाउनी" से प्रारम्भ हुआ। भगवती वंदना के उपरांत मिथिला के रीति-रिवाज के अनुरूप प्रेक्षागृह में उपस्थित अभ्यागतों को अबीर-गुलाल लगाते हुए स्वागत किया गया । इससे पूर्व स्वरकोकिला तथा सुरसाम्राज्ञी लता मंगेशकर की मधुर स्मृति में एक मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । रंगोत्सव के इस मधुरमय अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक सुरेनानंदजी द्वारा होली गायन का विलक्षण प्रस्तुति, सभागार में उपस्थित सभी अभ्यागतों को झुमने पर मजबुर कर दिया। पेंधर (नवी मुंबई) से जीवछ महतो के नेतृत्व में पघारे कीर्तन-मंडली द्वारा जिस प्रकार फाग गायन के साथ-साथ जोगीरा का प्रस्तुतिकरण किया गया, अपने आप में अद्भूत आनंद सागर में डूबकी लगाते हुए समारोह को स्मरणीय बना दिया । 
होली का पर्व प्रेम, भाईचारा, सद्भावना तथा रंगों के त्यौहार के रूप में पारम्परिक रूप से आयोजित किया जाता है । यह पर्व अनेकता में एकता का संदेश देते हुए "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" का दिव्य संदेश देता है । नवी मुंबई मैथिल ट्रस्ट विगत् अनेक वर्षों से होली-मिलन समारोह का विलक्षण आयोजन आयोजित करती आ रही है । कोरोना के कारण विगत् वर्ष आयोजन नहीं हो पाया था । इस वर्ष के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रमन ठाकुर, आईआईटी, खड़गपुर, दमन झा, आईआईटी तथा अमरेन्द्र झा, अपर सीमाशुल्क उपायुक्त, सहार एयर कार्गो की उपस्थिति आकर्षण का केन्द्रविन्दू बने थे । समारोह के अंतिम सत्र में रमन झाजी, दमन झाजी तथा अमरेन्द्र झाजी को पुष्प-गुच्छ तथा अंग वस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया । मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी समेत अन्य विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । समारोह के उपरांत विलक्षण भोजन का उत्तम व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम का संचालन उरण निवासी संजीत झाजी द्वारा किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण