चापाकल का पानी पीते ही दर्जनों बच्चे बीमार

सुप्पी: सीतामढ़ी जिला के सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के कंसारा राजकीय उत्क्रमित विद्यालय (उत्तरी) में अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब सोमवार की सुबह विद्यालय प्रांगण में स्थित चापाकल के पानी पीते ही दर्जनों बच्चे बीमार हो गए। 

सुबह विद्यालय में पढ़ने पहुंचे बच्चों ने जैसे ही चापाकल से पानी पिया उनके पेट में दर्द होने लगा। जिसकी सूचना बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि शेखर प्रसाद उर्फ झुननू सिंह को दी। इसी बीच उक्त चापाकल का पानी प्रधानाचार्य व एक शिक्षक ने भी पी लिया था। 
जैसे ही बच्चों के पेट में दर्द होने की सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सिंह को मिला उन्होंने तत्क्षण सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी में भर्ती कराया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता की मौजूदगी में डॉक्टर मनोज कुमार (दंत चिकित्सक) और डॉक्टर रामनाथ राय (एमबीबीएस) ने सभी बच्चों का तुरंत उपचार किया। डॉ गुप्ता ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और सभी बच्चे हमारी निगरानी में हैं। डॉ गुप्ता ने बताया कि बच्चे जब यहां आए थे तब उनकी शिकायत की कि उन्हें पेट में दर्द ,सर दर्द,बेचैनी हो रही है। जिसके बाद उनकी जांच की गई जांच उपरांत आए रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की घबराने वाली बात सामने नहीं आई।
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि शेखर प्रसाद ने बताया कि रविवार को विद्यालय बंद था। विद्यालय में बाउंड्री वॉल और मुख्य दरवाजा ना होने के कारण किसी उपद्रवी तत्व के द्वारा चापाकल में ढोडिया सांप को मार कर रख दिया गया था। दूसरे दिन सोमवार को विद्यालय खुलने के बाद आए बच्चों ने जैसे ही पानी पिया वह बीमार पड़ने लगे। बच्चों ने जैसे ही इस बात की सूचना मुझे दी मैंने तुरंत प्राथमिक उपचार हेतु उन्हें ससौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों द्वारा तुरंत उपचार शुरू कर दिया गया। 
 *बीमार बच्चों में* 
आदर्श चौहान, आदर्श कुमार, खुशी कुमारी, आयुष कुमार, सत्यम कुमार, टीना कुमारी, रिचा कुमारी, निशा कुमारी, नीतू कुमारी, मोती कुमारी, शबनम कुमारी शामिल हैं।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि शेखर प्रसाद व शिक्षक भावेश सिंह ही शामिल हैं।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पीड़ित बच्चों से मिलने पहुंचे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नागेन्द्र राय, ससौला मुखिया हेमंत मिश्रा, नरहा पंचायत के मुखिया अरुणोदय प्रकाश, मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज सिंह ने पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना और चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक सभी बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में थे। और बच्चों के परिजन उनके साथ अस्पताल में मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण