मध्य विद्यालय चन्दौली में सम्मान समारोह हुई आयोजित।
सीतामढ़ी: जिला के बेलसंड म०वि०चन्दौली की पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता कुमारी के सेवा निवृति होने के अवसर पर विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे विनोद प्रसाद ने श्रीमती गीता कुमारी के कर्तव्यनिष्ठता व समयबद्धता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि एक शिक्षिका के रूप इनका व्यक्तित्व काफी सराहनीय रहा है,इनके उद्दात विचारों से हमलोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष सुबोध ठाकुर ने कहा कि आदरणीया ने अपने कार्य-काल के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन का जो शैक्षणिक माहौल कायम कर रखा था वह सभी विद्यालय प्रधानों के लिए अनुकरणीय है, आपकी मृदुभाषिता व विद्यालयी कार्यों के प्रति सच्ची निष्ठा विस्मरणीय रहेगी। विद्यालय में एक ओर जहाँ खुशी का माहौल था वहीं दूसरी ओर गम का--- एक ओर विद्यालय में तीन नए शिक्षक राधेकृष्ण यादव,हरेश राम व अनुराधा कुमारी के योगदान से विद्यालय में खुशी का माहौल था वहीं दूसरी ओर श्रीमती गीता कुमारी के विद्यालय से जाने का गम।इस खुशी और गम के मिले-जुले माहौल में विदाई सह सम्मान समारोह काफी उत्साह वर्धक रहा।नवनियुक्त शिक्षक राधेकृष्ण यादव ने विद्यालय में शैक्षणिक माहौल को सुदृढ रखने का संकल्प लिया वहीं हरेश राम व अनुराधा कुमारी ने मैडम के जाने का गम व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावक स्वरूपा मैडम भले हीं आज जा रहीं है लेकिन इनका मार्गदर्शन हमलोग स्मरण रखते हुए विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को शीर्ष तक ले जाने का प्रयास करेंगे।विद्यालय के शिक्षक मो०मासूम व मो०मोईद ने प्रधानाध्यापिका के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके संगत में हमे बहुत कुछ सीखने को मिला है आने वाले काल-खण्ड में हम आपके कृतित्व को अक्षुण्ण रखने का भरपूर प्रयास करेंगे।इस सम्मान समारोह के आयोजक व विद्यालय के प्रभारी रामाधीन मंडल ने एक ओर जहां नवनियुक्त शिक्षकों का हर्षपूर्वक स्वागत किया वहीं दूसरी ओर नम आँखों से अपने अभिभावक स्वरूपा श्रीमती गीता कुमारी की विदाई अंगवस्त्र, उपानह,डायरी व कलम देकर किया। समारोह को विद्यालय शिक्षा समिति के (अध्यक्ष)यशोदा देवी,(सचिव)शिवदुलारी देवी शिक्षक सुरेश कुमार, पवन कुमार,दिनेश कुमार, लालबाबू दास (नोडल शिक्षक) प्रमोद कुमार,मो०हसनैन खान,रंजू कुमारी,पंकज कुमार (प्रखण्ड साधनसेवी म०भो०योजना) मो०इरशाद अहमद समेत दर्जनों शिक्षकों ने संबोधित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें