सुप्पी में स्वास्थ्य मेला संपन्न, लोगो को किया गया निः शुल्क जांच।

सुप्पी: अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोठिया राय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन स्थानीय रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने की। सुबह 9:00 बजे से पहले ही सभी स्वास्थ्य कर्मी उक्त स्थल पर पहुंच चुके थे।स्वास्थ्य मेला में जांच के लिए आए लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय वार्ड नंबर 16 निवासी राज मंगल ठाकुर ने बताया कि कि स्वास्थ्य मेला में जहां लोग अनेक प्रकार की बीमारी लेकर गए थे। ऐसे बीमार व्यक्तियों को बीमारी के अनुसार दवा न देकर कुछ ही प्रकार की दवा दी गई। जिसमें दर्द, बुखार, बीपी जैसे कुछ अन्य दवाइयां शामिल थे। राज मंगल ठाकुर का कहना था कि अगर स्वास्थ्य विभाग बीमारी के अनुसार दवा देने में असमर्थ है तो इस प्रकार के आयोजन करने का क्या फायदा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंचे कई लोगों को खाली हाथ वापस आना पड़ा। हालांकि इस संबंध में यह जानकारी मिली कि नेटवर्क ना होने के कारण आयुष्मान कार्ड के काम में बाधा पहुंची थी।
 *स्टॉल की संख्या और वहां हुई जांच*
01. सामान्य चिकित्सा पुरुष, सामान्य चिकित्सा महिला- जांच 78 व्यक्तियों की हुई।
02. स्टॉल नंबर 2 पर नेत्र जांच 76 लोगों की और दंत जांच 84 लोगों की की गई।
03. टीकाकरण शिशु एवं गर्भवती महिलाओं में 14 महिला का टीकाकरण किया गया।
04. युवा क्लीनिक में सिर्फ 5 लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई वहीं युवा क्लिनिक में 40 लड़का एवं लड़कियों को स्वास्थ संबंधित सलाह दी गई।
05. आयुष्मान कार्ड 60
06. निबंधन -241 व्यक्ति
07. त्वचा जांच, मलेरिया,कुष्ठ, यक्ष्मा की जांच के लिए कोई व्यक्ति नहीं पहुंचे।बीपी 15 लोगों की जांच की गई
08. मातृ स्वास्थ्य के तहत कोई जांच नहीं हुई
09. सामान्य चिकित्सा में 78 महिलाओं की जांच हुई। 
चमकी को धमकी के संबंध में कार्यक्रम के सुरुआत में ही लोगों को जानकारी दी गई। शिशु स्वास्थ्य के लिए बनाए गए स्टॉल में एक भी शिशु के ना आने से जांच नहीं हुई। 
स्वास्थ्य मेला के दौरान 350 से अधिक लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों के खाने की व्यवस्था स्थानीय मुखिया सुमन सिंह की ओर से की गई थी।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता, प्रखंड विकाश पदाधिकारी सन्नी सौरभ, स्थानीय मुखिया सुमन सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि अवधेश सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि संजय पासवान, बी सी एम मंजीत झा,धनेश झा, बी एम सी यूनिसेफ अभिषेक कुमार डॉ मनोज कुमार (दंत चिकित्सक), डॉक्टर प्रदीप कुमार (एमबीबीएस), डॉक्टर आनंद किशोर, डॉ सी एम चौधरी, डॉक्टर निभा वर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण