चमकी बुखार को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन।

सुप्पी(सीतामढी): प्रखंड क्षेत्र के अख्ता पूर्वी पंचायत के खुशी जीविका संकुल सॉन्ग के तत्वाधान में चमकी बुखार को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार चमकी बुखार को लेकर जीविका मित्र रवीना खातून के द्वारा जागरूक किया गया। चमकी बुखार के बचाव संबंधित जानकारियां दी जीविका कर्मी द्वारा उपस्थित दीदी को जागरूक किया गया ।जीविका मित्र रुबीना खातून ने बताया। बढ़ती गर्मी को लेकर चमकी बुखार के खतरे से लोगों को बचाने के उद्देश्य से उक्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है।मौके पर सामुदायिक समन्वयक अनिल पासवान, सालेह आलम, उमेश राय ,अध्यक किरण देवी ,सचिव सीमा देवी , एवं दर्जनों दीदी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण