संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेपाली शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार।

चित्र
सुप्पी: शराब के एक मामले में पुलिस ने शनिवार की सुबह 147 बोतल नेपाली सोफी शराब और दो मोटरसाइकिल के साथ चार धंधेबाज को पकड़ा है। जिसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विष्णुपुर कामदेव से दो बाइक बीआर 30 यू 2278 पैशन प्रो और बीआर 06 सीजी 1720 अपाची मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है, और चार शराब धंधेबाज को पकड़ा गया है। जिसकी पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया वार्ड 1 निवासी मोहन साह के पुत्र सोनू कुमार, सुरेश महतो के पुत्र प्रकाश कुमार, कृष्ण देव महतो के पुत्र राजकुमार महतो और थाना+ जिला शिवहर निवासी संतोष तिवारी के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए सभी शराब कारोबारियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जनता दरबार में आधा दर्जन से अधिक मामलो का हुआ निपटारा।

चित्र
सुप्पी: भूमि विवाद मामलों की सुनवाई हेतु आयोजित जनता दरबार में शनिवार को कुल आठ मामलों में सुनवाई हुई। आयोजित जनता दरबार में सीओ रामजी प्रसाद केसरी और प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने संयुक्त रुप से भूमि विवाद संबंधित आए 8 मामलों को सुना। जिसके बाद 2 मामलों का निष्पादन ऑन द सपोर्ट किया गया। वहीं अन्य मामलों में जरूरी कागजात के साथ दोनों पक्षों को अगली निर्धारित तीथी पर आने को कहा गया। सी ओ रामजी प्रसाद केसरी ने कहा कि कुछ मामलों की सुनवाई में दूसरे पक्ष अनुपस्थित थे इस वजह से सुनवाई नहीं हो पाई ऐसे व्यक्तियों को नोटिस के जरिए अगली दी गई थी थी पर उपस्थित रहने को कहा गया कुछ मामलों में जरूरी कागजात के अभाव में सुनवाई अगली तारीख को दी गई।

औचक निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना के कार्यालय में लटका ताला।

चित्र
सुप्पी: प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय का आलम कुछ यूं है 12 बजे तक लेट नहीं और दो बजे किसी से भेंट नहीं।यह की एक या दो दिन की बात नहीं है। लगातार लेट लतीफा देखने को मिलता है इस कार्यालय में। इसी क्रम में शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय सुप्पी का प्रमुख तेतरी देवी एवं बीडीओ सनी सौरभ द्वारा दिन के करीब 12:00 बजे औचक निरीक्षण किया गया।जिस क्रम में प्रमुख एवं बीडीओ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय में ताला लटका पाया गया। प्रमुख एवं बीडीओ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय के गेट पर करीब आधा घंटा इंतजार किया गया ।परंतु कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं हो सके। जिस कारण प्रमुख एवं बीडीओ को बैरंग ही लौटना पड़ा। 🔴 क्या कहा प्रखंड प्रमुख ने  प्रमुख तेतरी देवी ने बताया कि मेरे द्वारा किए गए आज तक निरीक्षण में पाया गया कि सुबह के 11:30 बजे तक सीडीपीओ कार्यालय में ताला लटका हुआ था उसके बाद मैंने तकरीबन आधे घंटे तक गेट के बाहर इंतजार किया कि शायद कोई कर्मचारी ना करके बोले मगर 12:00 बजे तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी या नहीं पहुंचे निरीक्षण के क्रम में दूरभा

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने सुप्पी तटबंधों का किया निरीक्षण।

चित्र
सुप्पी: जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने प्रखंड क्षेत्र के कई तटबंधो का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बताया कि निरीक्षण में यह पाया गया कि सभी तटबंधो की स्थिति अच्छी है अगर आगे चलकर किसी भी तटबंध में किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती है उसकी यथाशीघ्र मरमत कराया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रखंड में चल रहे मनरेगा कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सुप्पी प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे अमृत सरोवर जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बरसात से पहले कार्य को पूर्ण करने की बात कही। साथ ही उपस्थित मनरेगा विभाग के कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित विभाग से जानकारी मांगी जिसमें मनरेगा विभाग ने बताया कि जल संसाधन विभाग से दो पोखर का कार्य हुआ है। उसमें एक मोहनी मंडल और एक सुप्पी में है वहीं मनरेगा से कुल 5 पोखर की उड़ाही हुई है। अमृत सरोवर जो कि प्रखंड परिसर के पीछे स्थित पोखर का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए लागत 5,77,196 है। जिसका क्षेत्रफल 1 एकड़ है जिसकी लंबाई 64.02 मीटर