जनता दरबार में आधा दर्जन से अधिक मामलो का हुआ निपटारा।
सुप्पी: भूमि विवाद मामलों की सुनवाई हेतु आयोजित जनता दरबार में शनिवार को कुल आठ मामलों में सुनवाई हुई। आयोजित जनता दरबार में सीओ रामजी प्रसाद केसरी और प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने संयुक्त रुप से भूमि विवाद संबंधित आए 8 मामलों को सुना। जिसके बाद 2 मामलों का निष्पादन ऑन द सपोर्ट किया गया। वहीं अन्य मामलों में जरूरी कागजात के साथ दोनों पक्षों को अगली निर्धारित तीथी पर आने को कहा गया। सी ओ रामजी प्रसाद केसरी ने कहा कि कुछ मामलों की सुनवाई में दूसरे पक्ष अनुपस्थित थे इस वजह से सुनवाई नहीं हो पाई ऐसे व्यक्तियों को नोटिस के जरिए अगली दी गई थी थी पर उपस्थित रहने को कहा गया कुछ मामलों में जरूरी कागजात के अभाव में सुनवाई अगली तारीख को दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें