औचक निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना के कार्यालय में लटका ताला।

सुप्पी: प्रखंड क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय का आलम कुछ यूं है 12 बजे तक लेट नहीं और दो बजे किसी से भेंट नहीं।यह की एक या दो दिन की बात नहीं है। लगातार लेट लतीफा देखने को मिलता है इस कार्यालय में। इसी क्रम में शनिवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय सुप्पी का प्रमुख तेतरी देवी एवं बीडीओ सनी सौरभ द्वारा दिन के करीब 12:00 बजे औचक निरीक्षण किया गया।जिस क्रम में प्रमुख एवं बीडीओ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय में ताला लटका पाया गया। प्रमुख एवं बीडीओ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय के गेट पर करीब आधा घंटा इंतजार किया गया ।परंतु कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित नहीं हो सके। जिस कारण प्रमुख एवं बीडीओ को बैरंग ही लौटना पड़ा।
🔴 क्या कहा प्रखंड प्रमुख ने
 प्रमुख तेतरी देवी ने बताया कि मेरे द्वारा किए गए आज तक निरीक्षण में पाया गया कि सुबह के 11:30 बजे तक सीडीपीओ कार्यालय में ताला लटका हुआ था उसके बाद मैंने तकरीबन आधे घंटे तक गेट के बाहर इंतजार किया कि शायद कोई कर्मचारी ना करके बोले मगर 12:00 बजे तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी या नहीं पहुंचे निरीक्षण के क्रम में दूरभाष से सीडीपीओ रंजना कुमारी से बात करने के लिए कॉल लगाया गया तो उनका मोबाइल बंद पाया गया।
🔴 क्या कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने
वही इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सनी सौरभ ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय बंद रहने के मामले को लेकर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है ।उन्होंने बताया कि उनकी बातचीत दूरभाष के द्वारा सीडीपीओ रंजना कुमारी से हुई है जिसमें उन्होंने बताया कि वह बैरगनिया में है। बीडीओ ने कहा की जो अनुपस्थित है उन पर कार्रवाई करने के लिए सीडीपीओ को अनुदेशीत किया गया है।
 *इस संबंध में क्या कहते हैं स्थानीय* 
 स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मुकेश दास ,स्थानीय ग्रामीण रंजन चौधरी ,रवि रंजन कुमार,  जगन्नाथ यादव समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय सुप्पी में अधिकतर ताला लटका रहता है। प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सप्ताह में कभी कभार एक-दो दिन ही खुलता है जिस कारण आंगनवाड़ी के संचालन से संबंधित शिकायत करने आने वाले लोगों को बाल विकास परियोजना कार्यालय में आकर वापस लौटना पड़ता है ।निरीक्षण के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय, स्थानीय मुखिया किस्मत देवी , सरपंच तपेश्वर् पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मैथिली भाषा-संस्कृति पर बनी पहले मैथिली वेबसीरीज " नूनरोटी" का हुआ उत्साह और उल्लास के साथ आयोजन।

मैथिल मिलन महोत्सव का हुआ आयोजन

घर –घर अक्षत व राम मंदिर चित्र सह पत्रक का हुआ वितरण