बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी ने सुप्पी तटबंधों का किया निरीक्षण।
सुप्पी: जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने प्रखंड क्षेत्र के कई तटबंधो का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बताया कि निरीक्षण में यह पाया गया कि सभी तटबंधो की स्थिति अच्छी है अगर आगे चलकर किसी भी तटबंध में किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती है उसकी यथाशीघ्र मरमत कराया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रखंड में चल रहे मनरेगा कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सुप्पी प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे अमृत सरोवर जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बरसात से पहले कार्य को पूर्ण करने की बात कही। साथ ही उपस्थित मनरेगा विभाग के कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित विभाग से जानकारी मांगी जिसमें मनरेगा विभाग ने बताया कि जल संसाधन विभाग से दो पोखर का कार्य हुआ है। उसमें एक मोहनी मंडल और एक सुप्पी में है वहीं मनरेगा से कुल 5 पोखर की उड़ाही हुई है। अमृत सरोवर जो कि प्रखंड परिसर के पीछे स्थित पोखर का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए लागत 5,77,196 है। जिसका क्षेत्रफल 1 एकड़ है जिसकी लंबाई 64.02 मीटर है। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात से पहले पार्क का कार्य घाट पर चारों तरफ से सीधी की व्यवस्था, घाट पर लाइटिंग की व्यवस्था और सजावट की व्यवस्था पूर्ण की जाए।मौके पर एसडीएम राकेश कुमार, डीडीसी विनय कुमार, बीडीओ सनी सौरभ, अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद केसरी, थानाध्यक्ष मंजर अहमद खान समेत अन्य पुलिस कर्मी, जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें