संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कामोठे में विभिन्न कार्यों का किया गया उद्घाटन।

चित्र
महाराष्ट्र: कामोठे के कुशल समाजसेवी श्री रवि दादा गोवारी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पनवेल नगर निगम के सदन नेता श्री परेश सेठ ठाकुर साहब द्वारा कामोठे में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया गया। सेक्टर 14 में पाथवे पर पाथवे लाइट का उद्घाटन एवं विभिन्न सोसायटियों में कूड़ेदान कूड़ेदानी बांटे गए।         उसके बाद केक काटा गया।  तथा विभिन्न समाजों के पदाधिकारी एवं कामोठे के नागरिकों ने श्री रवि दादा को जन्मदिन की बधाई दी,एवं जय दादा युवा मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अन्य कार्यकर्ता जयकुमार डिगोले, गोमेश म्हात्रे, तेजस जाधव, रवि भगत, अनिकेत म्हात्रे, प्रशांत मिश्रा, आशितोष सोनवणे, संदीप भांगे, तेजस खाड़े, निविद, उमेश, ऋषि, गणेश सोलंकी मनमीत सिंह, सत्यम शर्मा, रॉबिन जायसवाल व अन्य कार्यकर्ता को विशेष धन्यवाद दीया । समारोह में पार्षद श्रीमती हेमलता गोवारी, पार्षद श्रीमती कुसुम म्हात्रे, कामोठे मंडल अध्यक्ष श्री रवींद्र जोशी, श्री हैप्पी सिंह, श्री रमेश तुपे, श्री हर्षवर्धन पाटिल, श्री हर्षवर्धन पाटिल, श्री. सुशील शर्मा, शरद जगताप, श्री प्रवीण कोर

गरीब एवं वंचित छात्रों को निःशुल्क साइकिल किया गया वितरण।

चित्र
महाराष्ट्र: कामोठे के कुशल समाजसेवी श्री रवि दादा गोवारी के जन्मदिवस के अवसर पर गरीब एवं होटकारू विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कामोठे स्थित रायत शिक्षण संस्था का न्यू इंग्लिश स्कूल में पूर्व सांसद श्री रामशेठ ठाकुर साहब के हाथों गरीब एवं वंचित छात्रों को निःशुल्क साइकिल वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री रवि गोवारी और प्रधानाध्यापक सर्व सेवक वृन्द न्यू इंग्लिश स्कूल कामोठे ने किया। उमेश भोइटे, निविद जाधव, मनमीत सिंह, अनिकेत म्हात्रे, रवि भगत, गणेश सोलंकी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का बहुमूल्य सहयोग मिला।   मौके पर श्री प्रशांत दादा ठाकुर साहब, पनवेल के शक्तिशाली विधायक और श्रीमती हेमलता रवि गोवारी, पनवेल नगर निगम की पार्षद और स्वामी म्हात्रे, बलराम चिपलेकर, क्लर्क, रवींद्र जोशी, राजेश गायकर, रमेश तुपे, राजेश म्हात्रे, हर्षवर्धन पाटिल थे। जय पावनेकर, जयकुमार डिगोले, श्रीमती विद्या तमखड़े, दीपाली तिवारी, प्रवीण कोर्डे, नवनाथ भोसले,प्रभुदास गोवारी उपस्थित थे। 

ट्रैक्टर–मोटरसाईकिल के बीच टक्कर से युवक की मौत, दुसरे की हालत गंभीर।

चित्र
सीतामढी: जिला के सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के सीतामढी –बैरगिनिया मुख्य पथ के मनियारी चौक से कुछ दूरी पर ट्रैक्टर–मोटरसाईकिल के बीच हुई टक्कर में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, ट्रैक्टर मनियारी बाजार से तेज रफ्तार में आ रहा था, मनियारी चौक से दक्षिण मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, इसके चपेट मे आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,वही एक युवक घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान मनियारी गांव के वार्ड नं 6 के खरहिया टोला निवासी सुरेंद्र राय के 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई हैं, मृत युवक सुप्पी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधी नागेंद्र राय का चचेरा भाई सुरेंद्र राय का पुत्र है ,वही घायल युवक की पहचान साहुल कुमार के रूप मे की गई है ,उसका इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है, मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष मंजर अहमद खान पुलिस बलों के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सीतामढी सदर अस्पताल भेज दिया है ,वही ट्रैक्टर व चालक को उपस्थित लोगो के द्वारा पुलिस को सौंप दिया गया है, घटना की जानकारी परिजनों को होते ही कोहराम म

सुप्पी में स्वास्थ्य मेला संपन्न, लोगो को किया गया निः शुल्क जांच।

चित्र
सुप्पी: अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोठिया राय पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन स्थानीय रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने की। सुबह 9:00 बजे से पहले ही सभी स्वास्थ्य कर्मी उक्त स्थल पर पहुंच चुके थे।स्वास्थ्य मेला में जांच के लिए आए लोगों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय वार्ड नंबर 16 निवासी राज मंगल ठाकुर ने बताया कि कि स्वास्थ्य मेला में जहां लोग अनेक प्रकार की बीमारी लेकर गए थे। ऐसे बीमार व्यक्तियों को बीमारी के अनुसार दवा न देकर कुछ ही प्रकार की दवा दी गई। जिसमें दर्द, बुखार, बीपी जैसे कुछ अन्य दवाइयां शामिल थे। राज मंगल ठाकुर का कहना था कि अगर स्वास्थ्य विभाग बीमारी के अनुसार दवा देने में असमर्थ है तो इस प्रकार के आयोजन करने का क्या फायदा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंचे कई लोगों को खाली हाथ वापस आना पड़ा। हालांकि इस संबंध में यह जानकारी मिली कि नेटवर्क ना होने के कारण आयुष्मान कार्ड के काम में बाधा पहुंची थी।  *स्टॉल की संख्या और वहां हुई जांच* 01. सामान्

हेमंत ने बड़ी सादगी के साथ मनाया जन्मदिन।

चित्र
सुप्पी: भाजपा मंडल अध्यक्ष व सभा ससौला पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार मिश्रा ने बड़ी सादगी के साथ अपने जन्मदिन को मनाया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि आज के इस शुभ दिन की शुरुआत करते हुए उन्होंने लोक कल्याण के लिए हवन यज्ञ किया। श्री मिश्रा ने कहा कि भगवान से लोगों को सुरक्षित रखने व समाज को हर बुराई से बचाने के लिए हवन यज्ञ किया गया है। उन्होंने तमाम ऐसे लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके जन्मदिन पर उनकी लंबी आयु के लिए कामना की। श्री मिश्रा ने कहा कि आज के अवसर पर मैं उन लोगों का भी धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिन्होंने उस पर विश्वास कर मुझे पंचायत का दायित्व सौंपा। उन्होंने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में पंचायत में किसी भी प्रकार भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा।

आदर्श प्रखंड बनाने के लिए बैठक की गई आयोजित।

चित्र
सुप्पी: प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा गांव निवासी रविंद्र सिंह के दरवाजे पर सुप्पी को आदर्श प्रखंड बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता रविंद्र सिंह ने की।बैठक में प्रखंड क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवम रोजगार के क्षेत्र में प्रखंड अग्रणी कैसे हो इस पर विचार किया गया।बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की क्रियान्वन समिति का गठन एक मई को होगा।बैठक के बाद शिवेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन पूरी तरह गैर राजनीतिक होगा।बैठक में अरविंद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, शिवेंद्र सिंह,मुन्ना कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

चमकी बुखार को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन।

चित्र
सुप्पी(सीतामढी): प्रखंड क्षेत्र के अख्ता पूर्वी पंचायत के खुशी जीविका संकुल सॉन्ग के तत्वाधान में चमकी बुखार को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार चमकी बुखार को लेकर जीविका मित्र रवीना खातून के द्वारा जागरूक किया गया। चमकी बुखार के बचाव संबंधित जानकारियां दी जीविका कर्मी द्वारा उपस्थित दीदी को जागरूक किया गया ।जीविका मित्र रुबीना खातून ने बताया। बढ़ती गर्मी को लेकर चमकी बुखार के खतरे से लोगों को बचाने के उद्देश्य से उक्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है।मौके पर सामुदायिक समन्वयक अनिल पासवान, सालेह आलम, उमेश राय ,अध्यक किरण देवी ,सचिव सीमा देवी , एवं दर्जनों दीदी उपस्थित थे।

चैती छठ प्रातःअर्ध्य के साथ शुक्रवार को संपन्न।

चित्र
महापर्व चैती छठ उदयगामी सूर्यदेव के अर्ध्य के साथ ही शुक्रवार को संपन्न हुआ सीतामढी: जिला में सभी जगहों पर आस्था का महा पर्व चैती छठ उदयगामी सूर्यदेव के अर्ध्य के साथ ही शुक्रवार को संपन्न हुआ। मंगलवार को नहा खा के साथ शुरू हुए इस महापर्व में छठ व्रतियों ने बुधवार की रात्रि को खरना किया।बृहस्पतिवार की शाम छठ पूजा के लिए वृती घाट पर एकत्र हुए। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने घाट पर बनाई गई वेदियों पर फल, मिठाई और गन्ने का प्रसाद चढ़ाकर और दीप जलाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद अस्त होते सूर्य को नदी में खड़े होकर अर्घ्य दिया। सूर्योपासना के बाद नदी में दीपदान किया गया। छठ माँ की उपासना के दौरान महिलाओं के द्वारा गाए गए छठ गीत से माहौल भक्तिमय बना हुआ था। शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 36 घंटे बाद निर्जला व्रत कर रहे छठ व्रतियों ने पारन किया।क्षेत्र में सभी जगहों पर पर्व को हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।

चैत्र मास में चैती छठ व्रत का विशेष महत्व।

चित्र
आस्था के इस महान मास चैत्र मास में चैती छठ व्रत का विशेष महत्व माना गया है 5/4/2022 को मंगलवार नहा खा बुधवार खरना बृहस्पतिवार संध्या घाट शुक्रवार प्रातः भोरिया घाट का उत्सव मना कर भगवान भास्कर को अर्घ देकर इस व्रत का पूर्णाहुति उद्यापन किया जाता है।  यह व्रत खासकर हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण आस्था का पर्व है, या व्रत पुरुष एवं महिलाएं बच्चे सभी आस्था के साथ भाव भक्ति से करते हैं।  इस व्रत का एक विशेष महत्व यह भी है, कि अस्त सूरज को भी पूजन अर्चन करके फिर उदित सूरज को भी पूजन अर्चन करके इस व्रत का उद्यापन किया जाता है।  यह एक ऐसा व्रत है जिसकी महिमा अगम अपार है और इस व्रत को गरीब से गरीब अमीर से अमीर बहुत ही सरल तरीका से कर पाते हैं जैसे भगवान भास्कर अपनी किरण सभी पर प्राकृतिक में रहने वाले जीवो पर एक समान बिखेरते हैं उसी प्रकार इस वर्ष का भी महिमा सभी के लिए बराबर है।  क्या बड़ा क्या छोटा इस आस्था के पर में आज महिलाओं ने पुरुषों ने बड़ी भाव भक्ति के साथ खरना पूजन करके भगवान भास्कर का प्रथम आवरण का पूजन पूर्ण किया छठ व्रतियों का कल पूरे दिन उपवास के बाद संध्या सूरज को अर्घ्य दे