संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अप्रतिम कार्य को लेकर जावेद महमूद किए गए सम्मानित।

चित्र
महाराष्ट्र: मुंबई के ताज लैंड ऐंड होटल में "द टाइम्स ग्रुप" के तत्वावधान में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में सीटी लिंक लॉजिस्टिक के चेयरमैन जावेद महमूद को लॉजिस्टिक क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे, अप्रतिम कार्य तथा योगदान के कारण सम्मानित किया गया। इस सम्मान-समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आये हस्तियों के बीच जावेद महमूदजी का सम्मान किया जाना अपने आप में महत्वपूर्ण है। द टाइम्स ग्रुप के डायरेक्टर समीर सैनानी द्वारा प्रस्तुत श्रेयस तलपड़े और तनाज ईरानी के हाथों सम्मान के तौर पर मोमेंटो समेत प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । सम्मानित होने के उपरांत उपस्थित हस्तियों से संवाद करते हुए अपने उद्बोधन में जावेद महमूदजी का कहना था,  कि लॉजिस्टिक क्षेत्रों में काम करना तथा रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं निहित हैं। डिटिलाइजेशन होते जा रहे ग्लोबल टेक्नोलॉजी के माध्यम से न केवल रोजगार सृजन को लेकर लोगों में जागरूकता का विकास होगा बल्कि सीखने और समझने की रूचियों में भी निरंतर तथा उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। उनका यह कहना कि यह सम्मान किसी व्यक्ति विशेष का सम्मान नहीं है, बल्कि लॉजि

पांचवें दिन बेलसंड में कुल 199 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित ।

चित्र
बेलसंड : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा के पांचवें दिन बेलसंड में   कुल 199 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।प्रथम पाली में 93 व द्वितीय पाली में 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष मनोज कुमार लगातार परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे।अनुमंडल परीक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार आज किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नही है।परीक्षातीसरे दिन यानी गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 गाइडलाइंस के बीच शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही है।

जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा संबाद कार्यक्रम किया गया आयोजित।

चित्र
बेलसंड: अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ पचनौर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा संबाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में पंचायत प्रतिनिधियों को अपने कर्तव्यों का बोध कराते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं का अवलोकन करें एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अपने सुझाव के साथ प्रतिवेदन उन्हें या संबंधित पदाधिकारियों को दे जिससे समस्याओं का निदान कराया जा सके।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे जिसपर कंसार पंचायत के मुखिया आलमगीर ने पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने के लिए काउंटर खोलने का सुझाव दिया।बैठक में परसौनी खिरोधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह ने कार्यपालक सहायकों के माध्यम से पंचायत में ही आर टी पी एस की सुबिधा उपलब्ध कराने का सुझाव दिया साथ ही परसौनी प्रखंड कार्यालय के लिए भवन निर्माण के लिए सरकारी जमीन होने की जानकारी दी।पताही पंचायत के मुखिया शंभू कुमार ने वसौल पुल के निर्माण के लिए बने डायभर्सन को अविलंब हटाने की मांग की। देमा पंचायत के मुखिया मुजिबुर रहमान ने बर्षो

कैम्प लगाकर कोरोना जांच एवं टिकाकरण किया गया।

चित्र
सुप्पी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी के द्वारा बृहस्पतिवार को कैम्प लगाकर कोरोना टिकाकरण और कोरोना जांच किया गया।इसके संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की प्रखण्ड क्षेत्र में 190 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया साथ ही प्रखण्ड कार्यालय गेट के सामने कोरोना टेस्ट कैम्प लगाकर 126 लोगों का टेस्ट किया गया।जिसमें एंटीजेन 115 और आर टी पी सी आर का 11 टेस्ट किया गया।

मतदाता मिलन समारोह को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने की बैठक।

चित्र
सुप्पी: प्रखंड क्षेत्र के ससौला गांव में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें 21 फरवरी को आयोजित होने वाले मतदाता मिलन समारोह सह सम्मान समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया मौके पर जदयू प्रदेश सचिव कामिनी पटेल, जदयू संगठन प्रभारी आदित्य मिश्रा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र नारायण सिंह ,वीरभद्र ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

आदित्य दृष्टि सामाजिक विकास प्रतिष्ठान संस्था द्वारा अन्नदान का आयोजन।

चित्र
मुंबई: आदित्य दृष्टि सामाजिक विकास प्रतिष्ठान के संस्थापक कैप्टन अंशु अभिषेक के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 14 फरवरी को ग्रुप ग्राम पंचायत वदप, कुशीवाली, कर्जत में 350-400 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर संस्थापक कैप्टन अंशु अभिषेक ने बताया कि उनके संस्था आदित्य दृष्टी सामाजिक विकास प्रतिष्ठान का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करना है, बालगृह,अनाथ आश्रम का निर्माण करना (मुफ्त शिक्षा एवं छात्रावास की व्यवस्था), बेरोजगार, गरीब, असहाय महिलाओं को लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण देना है। कर्जत तालुका के विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रो में इसके लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।इसके लिए ग्राम पंचायत ने संस्था को हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया।  मौके पर अध्यक्षा सुधा सिंह, कर्जत नगर परिषद नगर सेवक उमेश गायकवाड़, युवा सेना कर्जत तालुका सचिव सलाहकार संपत पांडुरंग हडप, कानसा वारणा फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक दादा पाटिल, जगदीश दगड़े, मुबारक शेख, सुनील पाटिल, अनंत गायकवाड़, रफ्तक शेख, भरत आदिल बाकेलाल यादव, शीला शर

मशहूर गायक और म्यूजिक डायरेक्टर बप्‍पी लहरी का मुंबई के जुहू क्रिटी केयर अस्पताल में निधन ।

चित्र
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्‍पी लहरी का मुंबई में जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया, वह 69 साल के थे। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था. बता दें कि बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी. 2014 में वे पश्चिम बंगाल के श्रीराम पुर लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए चुनाव में खड़े हुए थे लेकिन हार गए। फिल्मी दुनिया मे उनके कंपोज किए गए सैकड़ों गाने आज भी लोगों की जुबान पर है। https://youtu.be/6xwmbGzhU6o

विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने आम-जन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना

चित्र
सीतामढी: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित  विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने आम-जन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कई प्राप्त शिकायतो के आलोक में संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कर त्वरित निष्पादन का  निर्देश दिया।  उन्होंने कहा कि जनशिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में संबधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर कई शिकायतो का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।साथ ही  मदीना खातून ने अपनी बेटी के विवाह हेतु कन्या विवाह योजना अंतर्गत सहायता की मांग की जिसे जिला पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी जिला बाल संरक्षण इकाई सोनी कुमारी को कन्या विवाह योजना अंतर्गत 5000 रुपये सहायता हेतु निर्देश दिया।  पुनौरा के चंदन साह को पारिवारिक लाभ हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेतर कारवाई हेतु निर्देश दिया गया। इसी क्रम में रामसेवक पासवान को चौकीदारी बहाली की सूचना के मांग पर जिला स्थापना शाखा से सूचना उपलब्ध कराई गई। साथ ही अधिकतर भूमि विवाद, वासगीत पर्चा, अ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी में गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच।

चित्र
सुप्पी: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी में गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। गर्भवती महिलाओं की देखभाल के उद्देश्य से बुधवार को इस अभियान में 59 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने इसके संबंध में बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए  मुहिम चलाकर गर्भवती महिलाओं को विशेष निशुल्क प्रसव पूर्व देखभाल मुहैया कराई जा रही है।  इस अभियान में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, यूरीन टेस्ट, वजन आदि की जांच की गई।इस मौक़े डॉ शंकर ठाकुर, कमेस्वर कुमार रवि,दीपक कुमार,रेणु कुमारी,मालती कुमारी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

कृतिका एवं सारंग शेखर परिणय-सूत्र में बँधे।

चित्र
दरभंगा:–मैथिल समन्वय समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजकुमार झा की पुत्री कृतिका तथा सारंग शेखर झाजी का माँगलिक पाणिग्रहण दिनांक ०२ फरवरी, २०२२ को उनके पैतृक निवास दरभंगा जिलान्तर्गत सझुआर गाँव में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ । वैवाहिक माँगलिक अवसर पर ग्रामीण समाज उपस्थित होकर वर-वधू के सुखद दाम्पत्य जीवन की मंगलकामना करते हुए आशीर्वाद दिया । वैवाहिक समारोह में मुंबई से वरिष्ठ समाजसेवी तथा मैथिल समन्वय समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र झा (प्रेमजी) एवं समिति के सलाहकार श्री भारतेन्दु विमल झा उपस्थित हुए । इस अवसर पर बेनीपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री अजय चौधरी तथा बेनीपुर प्रमुख श्री मुकुन्द चौधरी भी उपस्थित हुए । मिथिला के पारम्परिक परम्पराओं का अनुपालन करते हुए वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

108 कन्याओ के द्वारा निकाली गई कलश शोभायात्रा

चित्र
सीतामढी: जिला के सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के नरकटिया बौधि देवी स्थान पर आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं नौ दिवसीय रामकथा की कलश शोभायात्रा बुधवार को निकाली गई जिसमें 108 कन्याओ ने भाग लिया।  शोभा यात्रा बौधी देवी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नरहा, बभनगामा शंकर मंदिर, नरकटिया,अंबा खुर्द, मोहनी मंडल होते हुए जमुनिया मठ के उतरहिनी बागमती पुरानी धार पहुंची। जहां बागमती नदी का जल कन्याओं के द्वारा कलश में भरकर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में रखा गया।  जिसके बाद पुजारी द्वारा मंत्रोचार के साथ विधिवत यज्ञ की शुरुआत करवाई गई। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए प्रेमभूषण जी महाराज ने बताया कि यह नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व राम कथा बुधवार से शुरू हुई है।  जिसमें बुधवार को कलश शोभायात्रा, गुरुवार को मंडप प्रवेश, शुक्रवार संध्या चार बजे से प्रतिदिन रामकथा का आयोजन। शुक्रवार को अग्नि मंथन के साथ यह नौ दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ हो गया जो शनिवार 12 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो जाएगी।  इस महायज्ञ में वृंदावन की कथा वाचिका साध्वी पितांबरा दीदी

सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत

चित्र
सुप्पी: प्रखंड क्षेत्र के रमनगरा वार्ड संख्या 3 निवासी नागेंद्र राय के 22 वर्षीय पुत्र राहुल राय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनका बेटा राहुल रोजी रोटी के लिए बक्सर के कोचक में रहकर कपड़े की फेरी करता था।                युवक की फाइल फोटो  जहां रविवार को फेरी के दौरान उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसे गंभीर चोटें आई जिसके बाद उसे इलाज हेतु बक्सर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान सोमवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।राहुल के मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।  चार भाई, एक बहन में सबसे बड़ा था मृतक। मृतक के माता-पिता भाई-बहन सभी का रो रो कर बुरा हाल है। साथ ही गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। बेटे के मृत्यु के बाद माता-पिता विलाप करते हुए कहा कि हमारे ऊपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।